मणिपुर एवं नूंह की हिंसा 2024 को प्रभावित करने का षड़यंत्र : बृजलाल खाबरी

Nuh violence
ANI

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बुधवार को मणिपुर एवं नूंह की हिंसा को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का षडयंत्र करार देते हुए कहा कि मौजूदा हालात में देश और संविधान खतरे में है, जिसके लिए कांग्रेस की जरूरत है।

मेरठ (उप्र)। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बुधवार को मणिपुर एवं नूंह की हिंसा को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने का षडयंत्र करार देते हुए कहा कि मौजूदा हालात में देश और संविधान खतरे में है, जिसके लिए कांग्रेस की जरूरत है। यहां आयोजित कांग्रेस की संविधान बचाओ संकल्प सभा में खाबरी और प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे। सभा के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में खाबरी ने मणिपुर एवं नूंह (हरियाणा) की हिंसा को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में कहा हमने पहले भी कहा है, फिर कह रहे हैं कि यह सब कहीं न कहीं 2024 (लोकसभा चुनाव) को प्रभावित करने का षड्यंत्र है।

इसे भी पढ़ें: तीसरी पत्नी संग तलाक पर Rahul Mahajan ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना चाहता हूं'

कांग्रेस नेता ने कहा कि और यह बढ़ता चला जाएगा और इसको रोकने के लिए संविधान को बचाना जरूरी है, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी एक बार फिर निकल पड़ी है। उन्होंने कहा कि टुकड़ा-टुकड़ा करके देश बेचा जा रहा है। सभा में कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि देश में कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। खाबरी ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए पूरे प्रदेश में हर जिले में कांग्रेस संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन कर रही है।

इसे भी पढ़ें: बिहार के कटिहार में महिला समेत उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या, पति गिरफ्तार

उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की जीत का दावा किया। इससे पहले संविधान बचाओ संकल्प सभा में खाबरी ने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर सरकारी संस्थानों का तेजी से निजीकरण कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान के तहत प्राप्त आरक्षण का अधिकार खत्म होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकारी संस्थान ही नहीं रहेंगे तो नौकरियों में आरक्षण कैसे दिया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार का अंत निकट है, क्योंकि जब-जब जिसने भी नारी का अपमान किया है उसका अंत हुआ है। इससे पहले संविधान बचाओ संकल्प सभा की शुरुआत वंदे मातरम गीत से हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़