बिहार के कटिहार में महिला समेत उसके दो बच्चों की गला रेत कर हत्या, पति गिरफ्तार

Bihar
pixabay

बिहार के कटिहार जिले में बलिया बेलोन थानाक्षेत्र के शिहपुर गांव में 35 वर्षीय एक महिला और उसके छह एवं 10 साल के दो बच्चों की नृशंस हत्या के कुछ घंटों बाद, पुलिस ने बुधवार को मृतिका के पति को इस अपराध में उसकी संदिग्ध भूमिका को लेकर गिरफ्तार कर लिया।

कटिहार। बिहार के कटिहार जिले में बलिया बेलोन थानाक्षेत्र के शिहपुर गांव में 35 वर्षीय एक महिला और उसके छह एवं 10 साल के दो बच्चों की नृशंस हत्या के कुछ घंटों बाद, पुलिस ने बुधवार को मृतिका के पति को इस अपराध में उसकी संदिग्ध भूमिका को लेकर गिरफ्तार कर लिया। कटिहार के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा, “प्रारंभिक जांच और मृतक महिला की मां द्वारा दी गई एक लिखित शिकायत के आधार पर, पुलिस ने उसके (मृतक महिला के) पति फिरोज आलम को इस अपराध में उसकी संदिग्ध भूमिका को लेकर गिरफ्तार कर लिया है।”

इसे भी पढ़ें: तीसरी पत्नी संग तलाक पर Rahul Mahajan ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना चाहता हूं'

उन्होंने बताया कि मृतक महिला की मां ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उनकी बेटी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दूसरी शादी के बाद उसके दामाद को अपनी पहली पत्नी और उसके बच्चों को अपने घर में रखने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। जिस महिला की हत्या की गयी है , वह आरोपी की पहली पत्नी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिरोज आलम द्वारा इस घटना को अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Nuh Violence: 'दंगाइयों से ही होगी नुकसान की भरपाई', CM Khattar बोले- हम हर किसी की रक्षा नहीं कर सकते

पुलिस द्वारा उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए धारदार हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है औरजांच जारी है। पुलिस के अनुसार मृतकों में रोज़ आलम की पहली पत्नी सादाब ज़रीन खातून (35), और उनके दो बच्चे फैज़ान फ़िरोज़ (6) और पाया फ़िरोज़ (10) शामिल हैं। इससे पहले दिन में, बलिया बेलोन थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने संवाददाताओं से कहा था, फ़िरोज़ आलम ने दावा किया कि वह अपने गांव के पास एक मुहर्रम मेले में गया था और जब वह वापस लौटा, तो उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मृत पाया। उसने शोर मचाया।दूसरे कमरे में सो रही उसकी दूसरी पत्नी ने दावा किया कि उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच चल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़