कांग्रेस का आरोप मंत्री तुलसी सिलावट ने चुनाव प्रभावित करने अपने भाई को पदस्थ करवाया इंदौर

Congress's charge Minister Tulsi Silavat
दिनेश शुक्ल । Oct 2 2020 9:37PM

कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री तुलसी सिलावट ने जानबूझकर आदर्श आचार संहिता से लगने से पहले अपने छोटे भाई को इंदौर संभाग में पदस्थापना दिलवाई है ताकि सांवेर विधानसभा सीट पर वह उनके पक्ष में काम कर सकें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और चुनाव कार्य प्रभारी जे.पी.धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र में लिखा है

भोपाल 02 अक्टूबर 2020। मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में एक बार फिर आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने का भाजपा पर आरोप लगाया है। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तेज प्रताप राणे और प्रभारी चुनाव आयोग कार्य जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर मंत्री तुलसी सिलावट और उनके भाई के विरूद्ध शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदौर संभाग की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव को प्रभावित करने का आरोप मंत्री तुलसी सिलावट पर लगाया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखे गए शिकायती पत्र में कांग्रेस कमेटी ने उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त संचालक के रूप में पदस्थ मंत्री सिलावट के सगे छोटे भाई सुरेश सिलावट का अनयत्र स्थानांतरण करने की मांग की है। 

इसे भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने दिया कलेक्टर इंदौर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

कांग्रेस का आरोप है कि मंत्री तुलसी सिलावट ने जानबूझकर आदर्श आचार संहिता से लगने से पहले अपने छोटे भाई को इंदौर संभाग में पदस्थापना दिलवाई है ताकि सांवेर विधानसभा सीट पर वह उनके पक्ष में काम कर सकें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और चुनाव कार्य प्रभारी जे.पी.धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र में लिखा है कि मंत्री के भाई और अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा अपने पद का दुरूपोयग करते हुए सांवेर क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को अपने भाई तुलसी सिलावट को भाजपा के चुनाव चिंह कमल का फूल पर मतदान करने के लिए दबाब डाल रहे है। साथ ही अपने भाई भाजपा के अघोषित उम्मीदवार मंत्री तुलसी सिलावट के पक्ष में शासकीय पद पर पदस्थ होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए भाजपा का चुनाव प्रचार कर प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर रहे है। 

इसे भी पढ़ें: स्थानांतरण को लेकर कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग से शिवराज सरकार की शिकायत

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि मंत्री तुलसी सिलावट के भाई और उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त संचालक के पद पर इंदौर संभाग में पदस्थ सुरेश सिलावट का अनयत्र स्थानांतरण किया जाए। जिसको लेकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख चुके है। कांग्रेस चुनाव प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत करते हुए मांग की है कि मंत्री तुलसी सिलावट जो इंदौर संभाग की सांवेर विधानसभा सीट से भाजपा के आघोषित प्रत्याशी है के भाई सुरेश सिलावट को इंदौर संभाग से तत्काल अनयत्र स्थानांतरण करने के आदेश पारित किए जाए ताकि सांवेर विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से समपन्न हो सके।       

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़