कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होनी है।
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हो रही है जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात और आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होनी है। कांग्रेस की सर्वोच्च इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हो रही है और इसमें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, जनार्दन द्विवेदी और सीडब्ल्यूसी के दूसरे सदस्य मौजूद हैं।
इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर और विपक्ष को बड़े पैमाने पर एकजुट करने के मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ सदस्य गोरक्षा के नाम पर हिंसा और आर्थिक हालात जैसे मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी संगठन के चुनाव के लिए कार्यक्रम को भी अनुमोदित किया जा सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष का अगला चुनाव 15 अक्तूबर तक होना है। सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे वक्त हो रही है कि जब कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में है। वह चाहती है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा गठबंधन बने ताकि भाजपा का मुकाबला किया जा सके।
अन्य न्यूज़