MP उपचुनाव में मिली हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस, भीतरघात करने वाले नेताओं पर गिरेगी गाज

Mp congress
Suyash Bhatt । Nov 3 2021 10:48AM

कांग्रेस एक कमेटी गठित कर रही है। ये कमेटी महीने भर जानकारी इकट्ठा कर कारण पेश करेगी कि उपचुनाव में किन वजहों से हार मिली है। इसके साथ-साथ कांग्रेस के जिन नेताओं ने भितरघात किया है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की हार के बाद कांग्रेस समीक्षा करने की जा रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस एक कमेटी गठित कर रही है। ये कमेटी महीने भर जानकारी इकट्ठा कर कारण पेश करेगी कि उपचुनाव में किन वजहों से हार मिली है। इसके साथ-साथ कांग्रेस के जिन नेताओं ने भितरघात किया है उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:MP उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को 3-1 से दी शिकस्त, धनतेरस पर हुई विजयी घोषणा 

दरअसल मध्य प्रदेश में 4 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें से बीजेपी के खाते में 3 सीटें गई वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक ही सीट मिली। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह फैसला लिया है कि कमेटी जल्द से जल्द समीक्षा कर रिपोर्ट पेश करें जिससे यह सामने आए कि आखिरकार हारने की वजह क्या रही है।

इसे भी पढ़ें:जोबट और पृथ्वीपुर में बीजेपी ने की जीत, रैगांव में जीती कांग्रेस 

आपको बता दें कि रैगांव में कांग्रेस 12096 वोटों से जीत गई। यहां कांग्रेस प्रत्यासी कल्पना वर्मा 72679 और बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी को 60610 वोट मिले। रैगांव में लंबे वोटों से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी प्रतिमा बागरी मतगणना स्थल से चले गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़