UP में उपचुनाव नहीं लड़ेगी कांग्रेस, अखिलेश यादव की सपा को समर्थन देने का किया ऐलान

rahul kharge
ANI
अंकित सिंह । Oct 24 2024 3:26PM

अविनाश पांडे ने आगे कहा कि हमने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में, कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतारेगी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी।

कांग्रेस ने आगामी उत्तर प्रदेश उपचुनावों में उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन देने की घोषणा की है। सपा ने पहले ही करहल, सीसामऊ, फूलपुर, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवान और मीरापुर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। एआईसीसी प्रभारी उत्तर प्रदेश, अविनाश पांडे ने कहा कि आज, वर्तमान राजनीतिक और सामाजिक तनाव में और जिस लक्ष्य के साथ इंडिया गठबंधन का गठन किया गया था - जिस तरह से हमने आज लोकसभा चुनाव लड़ा - यह संगठन और पार्टी के बारे में नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: UP में नहीं बनी सपा और कांग्रेस की बात? अखिलेश यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, बोले- संविधान बचाना है

अविनाश पांडे ने आगे कहा कि हमने फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश में, कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों (उपचुनावों के लिए) को मैदान में नहीं उतारेगी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने में मदद करेगी। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: बहराइच हिंसा में भाजपा के नेता शामिल, ऐसा हिटलर के जमाने में होता था : Akhilesh

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। सपा नेता ने दावा किया कि इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है। उन्होंने कहा कि ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी। वहीं, आज राहुल गांधी के साथ फोटो साक्षा करते हुए अखिलेश ने लिखा कि हमने ये ठाना है ‘संविधान, आरक्षण, सौहार्द’ बचाना है। ‘बापू-बाबासाहेब-लोहिया’ के सपनों का देश बनाना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़