कांग्रेस ने ATM की तरह किया रक्षा सौदों का इस्तेमाल: मोदी
मोदी ने कहा कि भारत सैन्य बलों की 70 फीसदी जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर हुआ करता था और कांग्रेस ने रक्षा सौदों का इस्तेमाल एटीएम की तरह किया।
सोलन (हिमाचल प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर रक्षा सौदों को ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने दावा किया कि यदि पिछली यूपीए सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्रित्वकाल के दौरान की वृद्धि दर बनाए रखी होती तो आज यह कहीं ज्यादा होती।
PM Modi addresses public meeting at Solan, HP. Dial 9345014501 to listen LIVE. #DeshModiKeSaath https://t.co/hTx8H9zgn5
— BJP (@BJP4India) May 13, 2019
मोदी ने कहा कि भारत सैन्य बलों की 70 फीसदी जरूरतों के लिए विदेशों पर निर्भर हुआ करता था और कांग्रेस ने रक्षा सौदों का इस्तेमाल एटीएम की तरह किया। प्रधानमंत्री ने सिख विरोधी दंगों पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि यदि ‘‘नामदार’’ परिवार से कोई सवाल पूछता है तो वह ‘‘हुआ तो हुआ’’ कहकर जवाब देते हैं।
इसे भी पढ़ें: चुनावों में कटुता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष जिम्मेदार: राजनाथ सिंह
मोदी ने केंद्र की पिछली यूपीए सरकार पर आरोप लगाया कि उसने सैन्य बलों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेटों की खरीद में छह साल की देरी की। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार वोट डालने वाले वोटरों से अनुरोध करता हूं कि वे विकास सुनिश्चित करने के लिए वोट डालें।’’
अन्य न्यूज़