मध्य प्रदेश में उपचुनाव टालने पर कांग्रेस ने कसा तंज ,कहा- बीजेपी हार से डरती है
प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने बाढ़ और त्योहारों का सीजन होने के कारण अभी चुनाव न कराने को लेकर आयोग से कहा था।
भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव टलने पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि बीजेपी हार से डरती है इसलिए चुनाव टाल दिए गए है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने बाढ़ को चुनाव न कराने की वजह बताया है। चारों जगह जहां उपचुनाव होने हैं वहां सूखे के हालात हैं।
इसे भी पढ़ें:MP BJP मोर्चा-प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई खत्म, 18 सितंबर को जबलपुर दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह
दरअसल प्रदेश सहित कई राज्यों के मुख्य सचिवों ने बाढ़ और त्योहारों का सीजन होने के कारण अभी चुनाव न कराने को लेकर आयोग से कहा था। जिसके बाद आयोग ने राज्यों की बात स्वीकार करते हुए अभी उपचुनाव को टाल दिया है।
वहीं निर्वाचन आयोग ने कहा है कि आयोग ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों और मुख्य चुनाव अधिकारियों के विचारों और इनपुट को ध्यान में रखते हुए अन्य 31 विधानसभा क्षेत्रों और 3 संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।
दरअसल चुनाव आयोग ने बंगाल और उड़ीसा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। लेकिन मध्यप्रदेश में फिलहाल उपचुनाव नहीं होगा। उड़ीसा की पिपली, वेस्ट बंगाल की समसेरगंज और जांगीपुर में 30 सितंबर को मतदान होगा। जबकि 3 अक्टूबर को मतगणना होगी।
अन्य न्यूज़