फिल्मों की कमाई को अर्थव्यवस्था से जोड़ने पर कांग्रेस ने साधा रविशंकर प्रसाद पर निशाना

congress-targeted-ravishankar-prasad-for-linking-the-earnings-of-films-with-the-economy
[email protected] । Oct 13 2019 11:05AM

प्रसाद ने कहा था कि अक्टूबर में रिलीज हुई तीन बॉलीवुड फिल्मों की कमाई बताती है कि अर्थव्यवस्था बेहतर हालत में है। रमेश ने ट्वीट कर उनके इस बयान पर कटाक्ष किया। इसबीच माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के कष्ट का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के उस बयान के लिए उनकी खिंचाई की, जिसमें उन्हों‍ने भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत को तीन बॉलीवुड फिल्मों की कमाई के साथ जोड़ा था और कहा कि यहां तक कि चीन भी अपनी अर्थव्यवस्था को बिजली, कर्ज और माल ढुलाई जैसे मापदंडों पर मापता है।

इसे भी पढ़ें: कानून मंत्री ने मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ा, बोले- 1 दिन में 120 करोड़ कैसे कमा रहीं फिल्में

प्रसाद ने कहा था कि अक्टूबर में रिलीज हुई तीन बॉलीवुड फिल्मों की कमाई बताती है कि अर्थव्यवस्था बेहतर हालत में है। रमेश ने ट्वीट कर उनके इस बयान पर कटाक्ष किया। इसबीच माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के कष्ट का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़