पूर्व विधायक जगजीवन पाल से बदसलूकी के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया

Congress Dharna

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व विधायक जगजीवन पाल पर हुये हमले की कडे शब्दों में निन्दा करते हुये कहा कि सरकार को यह थप्पड बहुत मंहगा पडेंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा गोडसे की विचारधारा के साथ काम करती है। लेकिन कांग्रेस गांधी के आर्दशों पर काम करती रहेगी। हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देना चाहते। लेकिन गलत काम को बर्दाशत भी नहीं करेगी। लेकिन याद रखें कि कांग्रेस में महात्मा गांधी थे, तो उसी पार्टी में सुभाष चंदर बोस भी थे।

धर्मशाला। पूर्व सीपीएस एंव सुलह के विधायक रहे जगजीवन पाल के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में आज प्रदेश ने कांग्रेस भवारना में विरोध रैली निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने भीखाशाह मन्दिर परिसर से रैली निकालकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौऱ के नेतृत्व में नायब तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा । व मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की ।  

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व सांसद चन्द्र कुमार, पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर, विधायक पवन काजल, सुधीर शर्मा, किशोरी लाल, यादविंदर गोमा, संजय रत्न और केवल सिंह पठानिया और भवानी सिंह पठानिया के अलावा दीपक शर्मा आदि नेता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: आईजीएमसी अस्पताल में लंगर सेवा को बंद कराने को लेकर शिमला के लोगों में गुस्सा.. विरोध में प्रदेश में धरने प्रदर्शन शुरू

इस अवसर पर अपने संबोधन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पूर्व विधायक  जगजीवन पाल पर हुये हमले की कडे शब्दों में निन्दा करते हुये कहा कि सरकार को यह थप्पड बहुत मंहगा पडेंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा गोडसे की विचारधारा के साथ काम करती है। लेकिन कांग्रेस गांधी के आर्दशों पर काम करती रहेगी। हम हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं देना चाहते। लेकिन गलत काम को बर्दाशत भी नहीं करेगी। लेकिन याद रखें कि कांग्रेस में महात्मा गांधी थे, तो उसी पार्टी में सुभाष चंदर बोस भी थे।  लिहाजा सुलह के लोगों को 2022 को याद रखना होगा और संकल्प लें लें कि अगली बार यहां से भाजपा का सूपडा साफ हो। 

उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर जगजीवन पाल को निशाना बनाया गया व पुलिस मूकदर्शक बनी रही। उन्होंने चेताया कि गुंडागर्दी के सहारे भाजपा नेता हमें डरा नहीं सकते। सुलह में जो कुछ हुआ उसके लिये विधानसभा अध्यक्ष का रवैया ठीक नहीं रहा। वह असामाजिक तत्वों को बढावा दे रहे है। अपराधी को बचाने में परमार ने पूरा जोर लगाया जिससे आरोपी पर पुलिस ने कमजोर धारायें लगाईं। हालांकि यह हत्या के प्रयास का मामला बनता है।  जिससे गुंडा राज को बढावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि  इस मामले के आरोपी को नये सिरे से मामला बनाकर अगर गिरफतार नहीं किया गया तो यह अदोंलन पूरे प्रदेश में फैल सकता है। 

इसे भी पढ़ें: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा ---प्रदेश अन्य पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली से व्यापार में सुगमता में आगे

उन्होंने आरोप लगाया कि स्पीकर के तौर पर  भी विपन सिंह परमार विधानसभा के अंदर पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहे हैं।  जिससे विपक्ष उनसे निराश रहा है।  अगर हालात सुधरे नही ंतो हम परमार को घर से ही निकलने नहीं देंगे। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नितियों की वजह से आज सेब का कारोबार बर्बाद हो गया है।  बागवानों की कमर टूट गई है। सरकार के मंत्री बकवासबाजी में लगे हैं।  मजाक उडाया जा रहा है।  जनता उन्हें देख रही है। राठौर ने कहा कि भाजपा ने मंडी लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में हार सामने देख कर ही चुनाव रद्द करवाये।   

बता दें कि कांगड़ा जिला के सुलह विधानसभा चुनाव क्षेत्र की रड़ा पंचायत में पंचायत भवन के शिलान्यास हो रहा था। मौजूदा भाजपा विधायक और विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार शिलान्यास करने वाले थे। बताया जा रहा है कि पंचायत प्रधान और बाकी सदस्यों को शिलान्यास की जानकारी नहीं थी और इसी बात पर पूर्व विधायक जगजीवन पाल भी परमार का विरोध करने जा रहे थे। इससे पहले कि जगजीवन पाल शिलान्यास स्थल पर पहुंचते, पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया ।  इस दौरान जगजीवन पाल को एक शख्स ने पीछे से थप्पड़ जड़ दिया और धक्का भी दे दिया था। 

डीएसपी पालमपुर गुरबचन सिंह ने बताया कि जगजीवन पाल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना में बुलाया जा सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़