सीमा पर दो पोर्टर की हत्या पर कांग्रेस का कटाक्ष, पूछा- एक के बदले 10 सिर कब
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, पाक के वहशीपन पर मोदी सरकार चुप क्यों? पाकिस्तानी सैनिक एक पोर्टर का सिर काट ले गए, दो शहीद, और प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री मौन है! मीडिया के साथी भी चुप हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (बैट) द्वारा दो पोर्टर की हत्या किए जाने तथा इनमें से एक का सिर काटने की खबर को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और सवाल किया कि आखिर एक के बदले 10 सिर कब आएंगे।
पाक के बहशीपन पर मोदी सरकार चुप क्यों?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 11, 2020
पाकिस्तानी सैनिक एक पोर्टर का सिर काट ले गए, दो शहीद,
और प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री मौन है!
मीडिया के साथी भी चुप हैं!
क्या शहादतों की खबरें सरकारें देखकर चलाई जाती हैं?
पाक की कायराना हरकतों पर मुंहतोड़ जवाब कब?
1 के बदले 10 सर कब? pic.twitter.com/dkPRiuhdvN
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, पाक के वहशीपन पर मोदी सरकार चुप क्यों? पाकिस्तानी सैनिक एक पोर्टर का सिर काट ले गए, दो शहीद, और प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री मौन है! मीडिया के साथी भी चुप हैं। उन्होंने सवाल किया, क्या शहादतों की खबरें सरकारें देखकर चलाई जाती हैं? पाक की कायराना हरकतों पर मुंहतोड़ जवाब कब? 1 के बदले 10 सर कब?
अन्य न्यूज़