अगर संचालन समिति CWC के चुनाव कराने का फैसला लेती है तो तैयारियां पूरी हैं: Congress

Congress
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पार्टी संचालन समिति 24 फरवरी को अपनी बैठक में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का चुनाव कराने का फैसला करती है तो चुनाव कराया जाएगा और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पार्टी संचालन समिति 24 फरवरी को अपनी बैठक में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का चुनाव कराने का फैसला करती है तो चुनाव कराया जाएगा और इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कांग्रेस के महाधिवेशन की शुरुआत से एक दिन पहले सीडब्ल्यूसी के चुनाव के संदर्भ में पूछे जाने पर यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह निर्णय बृहस्पतिवार को होगा। यह विषय संचालन समिति की बैठक में उठेगा। हमारे पार्टी के संविधान के अनुसार, संचालन समिति चुनाव के बारे में तय करेगी। अगर निर्णय चुनाव के पक्ष में होता है तो चुनाव कराया जाएगा, तैयारियां पूरी हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां अध्यक्ष पद का भी चुनाव हुआ है, जबकि किसी दूसरी पार्टी के संगठन के पदों के लिए चुनाव नहीं होता। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि अगर संचालन समिति चुनाव के बारे में फैसला करती है तो चुनाव की तैयारियां पूरी हैं। कांग्रेस ने आधिकारिक रूप से यह टिप्पणी उस वक्त की है जब कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पिछले दिनों ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा था कि सीडब्ल्यूसी के आधे सदस्यों का चुनाव होना चाहिए और पार्टी की इस शीर्ष नीति निर्धारक इकाई में नौजवानों को मौका मिलना चाहिए।

कांग्रेस के संविधान के अनुसार, सीडब्ल्यूसी के कुल 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों का चुनाव होता है और 11 सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष द्वारा मनोनीत किया जाता है। कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल का नेता सीडब्ल्यूसी का स्वत: सदस्य होता है। रमेश ने महाधिवेशन के कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए कहा, ‘‘24 फरवरी की सुबह 10 बजे संचालन समिति की बैठक होगी। फिर शाम में चार बजे विषय संबंधी समिति की बैठक होगी जिसमें छह प्रस्तावों पर विचार होगा।’’

उन्होंने बताया, ‘‘25 फरवरी को राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामले से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी तथा 26 फरवरी को कृषि एवं कृषित, सामजिक न्याय और युवा एवं शिक्षा मामले के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। 26 फरवरी को दो बजे कांग्रेस अध्यक्ष का भाषण होगा तथा चार बजे जनसभा होगी। ’’ मल्लिकार्जुन खरगे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पार्टी का महाधिवेशन हो रहा है। कांग्रेस का पिछला महाधिवेशन 2018 में दिल्ली में हुआ था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़