कृषि कानूनों के विरोध में इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति ने नाम सौंपा ज्ञापन
दिनेश शुक्ल । Feb 6 2021 10:28PM
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के राज में करीब 15000 किसानों ने आत्महत्या की है और मंदसौर में 6 किसानों पर उनकी छाती पर गोलियां दागी गई थी। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिल चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का बिल है।
इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर इंदौर जिला कांग्रेस के नेतृत्व में शनिवार को किसान कृषि विरोधी बिल के विरोध और दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में महू ड्रीमलैंड चौराहे से करीब एक हजार किसानों के साथ रैली के रूप में प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंतर सिंह दरबार ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की लड़ाई जब तक लड़ी जाएगी जब तक कि कृषि बिल वापस ना हो।
इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता ने कराया पूर्व भाजपा विधायक व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज
इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हमने 19 तारीख को तेजाजी नगर चौराहे पर चक्का जाम किया था व आज हम कृषि विरोधी बिल के विरोध और किसानों की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। दिल्ली में किसानों के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी है हम किसानों के लिए हमेशा लड़ाई कांग्रेस लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अशोकनगर जिले के वन स्टॉप सेंटर से गायब हुई दो नाबालिग
उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार के राज में करीब 15000 किसानों ने आत्महत्या की है और मंदसौर में 6 किसानों पर उनकी छाती पर गोलियां दागी गई थी। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी बिल चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का बिल है। जिसके विरोध में हम जन जागरण यात्रा के माध्यम से गांव में जाकर इसकी असलियत को उजागर करेंगे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़