कर्नाटक सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेस नेता पुलिस हिरासत में

siddaramaiah arresrt
ANI
अंकित सिंह । Mar 4 2023 12:00PM

सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे थे कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है। फिर ये क्या हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया। कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन क्यों करेगी?

बेंगलुरु में कर्नाटक सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। कांग्रेस लगातार भाजपा विधायक मदल विरुपाक्ष की गिरफ्तारी की मांग कर रही है, जिनके बेटे को रिश्वत लेते पकड़ा गया था। कांग्रेस कर्नाटक सरकार पर भ्रष्टाचार को छुपाने का आरोप भी लगा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें: Karnataka में बोले अमित शाह, जो पार्टियां परिवारवाद करती है वो गरीब की चिंता नहीं कर सकती, मोदी को हैं गरीबों की चिंता

सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे थे कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है। फिर ये क्या हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कभी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया। कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन क्यों करेगी? अमित शाह भी बड़े झूठे हैं। हम इस (कांग्रेस विरोध) के संबंध में आज निर्णय लेंगे। आपको बता दें कि अमित शाह ने आरोप लगाया था कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उसने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ 1,700 मामले वापस ले लिये। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव मई में होने हैं। 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: हिजाब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति संबंधी याचिका के लिए पीठ गठित करेगा न्यायालय

कर्नाटक में लोकायुक्त अधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े जाने के बाद की गयी छापेमारी में विधायक के पुत्र के घर से छह करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब नकदी बरामद की। बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड के मुख्य लेखा अधिकारी प्रशांत को बृहस्पतिवार शाम को कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (केएसडीएल) कार्यालय में एक ठेकेदार से कथित तौर पर 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़