महाराष्ट्र पर कांग्रेस-एनसीपी का बयान, फैसले से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे

congress-ncp-statement-on-maharashtra-will-discuss-all-aspects-before-the-verdict
अभिनय आकाश । Nov 12 2019 8:22PM

महाराष्ट्र पर कांग्रेस-एनसीपी का बयान, फैसले से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। पटेल ने कहा कि कल शिवसेना की तरफ से सोनिया गांधी से बात की गयी। शिवसेना को समर्थन पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

 महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच हुई बैठक के बाद साझा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। जिसमें मीडिया से मुख़ातिब होते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी। मीटिंग में महाराष्ट्र के हालात पर चर्चा की गई और आगे भी सरकार बनाने की कवायद चलती रहेगी।महाराष्ट्र पर कांग्रेस-एनसीपी का बयान, फैसले से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। पटेल ने कहा कि कल शिवसेना की तरफ से सोनिया गांधी से बात की गयी। शिवसेना को समर्थन पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। एनसीपी के साथ चर्चा के बगैर कोई फैसला नहीं लेगी कांग्रेस। इसके अलावा अहमद पटेल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने कि आलोचना करते हुए इसे गलत बताया। पटेल ने कहा कि राज्यपाल ने कांग्रेस को न्योता नहीं दिया। राज्यपाल ने संविधान का मज़ाक उड़ाया है। हम फैसले से पहले सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव के बाद से सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार शाम राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़