Article 370 पर कांग्रेस-NC को मिला पाकिस्तान का साथ, बीजेपी ने पूछा- ये रिश्ता क्या कहलाता है?

Poonawala
ANI
अभिनय आकाश । Sep 19 2024 1:18PM

बीजेपी भी कहां चुप रहने वाली थी। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और एनसी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस पार्टी और एनसी के इस रिश्ते को क्या कहा जाए?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कहना है कि अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन एक पेज पर है। पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर को लेकर बयान आने के बाद देश में सियासत तेज होना तो निश्चित ही था। पहले तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई। फिर बीजेपी भी कहां चुप रहने वाली थी। बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और एनसी पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस पार्टी और एनसी के इस रिश्ते को क्या कहा जाए?

इसे भी पढ़ें: Pakistan Big Reveal on Congress: पाकिस्तान और कांग्रेस में हो गई क्या डील? कश्मीर पर हिला देने वाला ऐलान!

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि हम देख सकते हैं कि कैसे कांग्रेस पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और इंडिया अलायंस लगातार पाकिस्तान के साथ हाथ मिलाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले फारुक अब्दुल्ला ने कहा मुझे नहीं पता कि पाकिस्तान क्या कहता है। मैं पाकिस्तानी नहीं हूं, मैं एक भारतीय नागरिक हूं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों पर 8 अक्टूबर तक प्रतीक्षा करें, सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Article 370 पर पाकिस्तान का भड़काऊ बयान पर बोले अब्दुल्ला, 8 अक्टूबर तक प्रतीक्षा करें, सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा

गौरतलब है कि जियो न्यूज से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान और कांग्रेस-एनसी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए की बहाली के बारे में एक ही दृष्टिकोण साझा करते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने इसे निरस्त कर दिया था। उन्होंने जवाब दिया कि बिल्कुल। हम भी यही मांग करते हैं। आसिफ ने कहा कि अगर कांग्रेस-एनसी गठबंधन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आता है तो अनुच्छेद 370 वापस आ सकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का वहां बहुत महत्व है। घाटी की आबादी इस मुद्दे पर काफी प्रेरित है और मेरा मानना ​​है कि कॉन्फ्रेंस (नेशनल कॉन्फ्रेंस) के सत्ता में आने की संभावना है। उन्होंने इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है कि जम्मू-कश्मीर का दर्जा बहाल होना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़