कांग्रेस नेता नाना पटोले के बिगड़े बोल, कहा मैं प्रधानमंत्री मोदी को पीट सकता हूं और गाली भी दे सकता हूं

Nana Patole

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को तब विवाद में घिर गए, जब वह एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को पीट सकते हैं और गाली दे सकते हैं।

मुंबई। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को तब विवाद में घिर गए, जब वह एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को पीट सकते हैं और गाली दे सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पटोले पर हमला बोलते हुए उनकी निंदा की। इस वीडियो को एक चैनल और फिर नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा ट्वीट किया गया। इसमें पटोले को भंडारा जिले में ग्रामीणों से कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘मैं मोदी को पीट सकता हूं, मैं उन्हें गाली दे सकता हूं। यही वजह है कि वह (मोदी) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए।

इसे भी पढ़ें: गाजीपुर में मिले IED में इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री कहां से आयी? दिल्ली पुलिस का खुलासा, पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराई खेप

विवाद के बाद, पटोले ने कहा कि लोगों ने उनसे उनके निर्वाचन क्षेत्र में मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में शिकायत की थी और उन्होंने इस तरह की बात प्रधानमंत्री के लिए नहीं कही। पटोले ने कहा, मैं फिर से स्पष्ट कर दूं कि मैं प्रधानमंत्री के बारे में नहीं, बल्कि मोदी नाम के एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहा था। कथित टिप्पणी के संदर्भ में फडणवीस ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री 20 मिनट तक सड़क पर फंसे रहे और वहां के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में मिले आईईडी की सामग्री पाक के ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का हिस्सा हो सकती है: अधिकारी

फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘‘अब, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख कह रहे हैं कि वह मोदी को पीट सकते हैं और उन्हें गाली दे सकते हैं। कांग्रेस यह क्या कर रही है।’’ नेता विपक्ष ने कहा कि पटोले सिर्फ शारीरिक रूप से बड़े हुए हैं, मानसिक रूप से नहीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़