गाजीपुर में मिले IED में इस्तेमाल विस्फोटक सामग्री कहां से आयी? दिल्ली पुलिस का खुलासा, पाकिस्तान ने ड्रोन से गिराई खेप

IED material

दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में हाल में मिले आईईडी में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री के पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा पंजाब और जम्मू कश्मीर में गिराई गई खेप का हिस्सा होने का संदेह जताया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में हाल में मिले आईईडी में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री के पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा पंजाब और जम्मू कश्मीर में गिराई गई खेप का हिस्सा होने का संदेह जताया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: महाराष्ट्र सरकार ने सतर्कता के साथ मोलनुपिराविर के उपयोग पर जोर दिया

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई बरामदगी और मंडी में मिले आईईडी में आरडीएक्स के इस्तेमाल के चलते इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका के संकेत मिलते हैं। गणतंत्र दिवस से पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिला था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आईईडी मिलने के बाद जांच के तहत गाजीपुर फूल मंडी से जुड़े लगभग 40 लोगों से पूछताछ की गई है। हालांकि, हमें अभी तक मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़