राहुल की पेशी पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, पार्टी ने महासचिवों और PCC अध्यक्षों की बुलाई बैठक
राहुल गांधी को 2 जून को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि वह देश में नहीं थे। ऐसे में वह 13 जून को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष जाएंगे। वहीं, सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अभी तक उनका रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आया है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश से स्वदेश वापस लौट चुके हैं। जानकारी के मुताबिक के राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश भी होंगे। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने बीते दिनों नेशनल हेराल्ड से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। राहुल गांधी को 2 जून को ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हालांकि वह देश में नहीं थे। ऐसे में वह 13 जून को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष जाएंगे। वहीं, सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। लेकिन सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और अभी तक उनका रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला के पैतृक गांव मूसा पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से की मुलाकात
इन सबके बीच खबर यह है कि राहुल गांधी के पेशी के दौरान कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन करेगी। इसके लिए पार्टी ने 9 जून को सभी प्रदेश अध्यक्षों और पार्टी महासचिवों के साथ एक बड़ी बैठक करने जा रही है। खबर के मुताबिक इस बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की ईडी के समक्ष होने वाली पेशी के संदर्भ में चर्चा की जा सकती है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने पार्टी के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को भी दिल्ली बुला लिया है। बताया जा रहा है कि यह सभी 13 जून की सुबह दिल्ली में मौजूद रहेंगे। सुबह 9:30 बजे इन्हें पार्टी मुख्यालय में पहुंचना भी है। इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस कहीं ना कहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी की पेशी से पहले शक्ति प्रदर्शन करने के मूड में है और इसके लिए पार्टी की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: सोनिया-राहुल को ED के नोटिस पर कांग्रेस ने कहा- छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है
कांग्रेस ने कहा- छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि हम कानून को मानने वाली पार्टी हैं। हम नियमों का अनुसरण करते हैं। अगर उन्हें तलब किया गया है तो निश्चित तौर पर वे जाएंगे। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की तरह नहीं है। हमें याद है जब अमित शाह 2002 से 2013 के दौरान भागते फिर रहे थे। खेड़ा ने कहा कि हमें कोई घबराहट नहीं है। वो लोग नियमों को तोड़कर नोटिस भिजवाते हैं। उन्हें समझ आएगा कि किससे पाला पड़ा है।
अन्य न्यूज़