बेलगावी में होगी कांग्रेस CWC की ऐतिहासिक बैठक, अंबेडकर मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमले करेगी तेज
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 100 साल पहले बेलगावी में हुए कांग्रेस के ऐतिहासिक सत्र की याद में हम सीडब्ल्यूसी की बैठक कर रहे हैं और इसे 'नव सत्याग्रह बैठक' कह रहे हैं। सीडब्ल्यूसी उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी जहां महात्मा गांधी ने कांग्रेस की अध्यक्षता संभाली थी।
महात्मा गांधी द्वारा 'सबसे पुरानी पार्टी' के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के 100 साल पूरे होने के अवसर पर कांग्रेस कार्य समिति कर्नाटक के बेलगावी में एक विशेष बैठक आयोजित करेगी। बैठक उसी स्थान पर होगी जहां गांधी ने कांग्रेस की अध्यक्षता संभाली थी। प्रेस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस महासचिव-संगठन, केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, पीसीसी, सीएलपी नेता और संसदीय दल के पदाधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री शामिल होंगे और इसे 'नव सत्याग्रह' कहा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: सुरक्षा कारणों से स्थानांतरित किया, कर्नाटक पुलिस ने सीटी रवि के आरोपों पर दिया जवाब
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि 100 साल पहले बेलगावी में हुए कांग्रेस के ऐतिहासिक सत्र की याद में हम सीडब्ल्यूसी की बैठक कर रहे हैं और इसे 'नव सत्याग्रह बैठक' कह रहे हैं। सीडब्ल्यूसी उसी स्थान पर आयोजित की जाएगी जहां महात्मा गांधी ने कांग्रेस की अध्यक्षता संभाली थी। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी सदस्यों के साथ, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, पीसीसी, सीएलपी नेता और संसदीय दल के पदाधिकारी और पूर्व सीएम उन 200 नेताओं में शामिल होंगे जो इस सत्र में भाग लेंगे।
बैठक 26 दिसंबर को दोपहर 2.30 बजे महात्मा गांधी नगर में शुरू होगी. वेणुगोपाल ने कहा, "27 दिसंबर को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली सुबह 1130 बजे एआईसीसी सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भागीदारी के साथ आयोजित की जाएगी।" सीडब्ल्यूसी की बैठक में अगले वर्ष के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक कार्य योजना और कार्यक्रम पर चर्चा की गई और दो प्रस्तावों को अपनाया गया। इसके अलावा, बैठक में भाजपा शासन के तहत देश के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वेणुगोपाल ने कहा, "महान महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष रहने की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह कांग्रेस का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।"
इसे भी पढ़ें: 'लहसुन 40 से 400 पहुंच गया', सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी ने पूछा रेट, बोले- कुंभकरण की नींद सो रही सरकार
कांग्रेस महासचिव संचार जयराम रमेश ने कहा कि पिछले 7 दिन से कांग्रेस पार्टी 'अंबेडकर सम्मान सप्ताह' मना रही है। हमने अमित शाह द्वारा अंबेडकर जी के अपमान किए जाने के मामले में देश के 100 से ज्यादा शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की हैं। आज सभी जिलों में बैठक हो रही है, मोर्चा निकालकर एक दस्तावेज तैयार किया जा रहा है, जिसे राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है। गृह मंत्री अमित शाह माफी मांगें। गृह मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह ऐतिहासिक बैठक है। कुछ साल पहले उदयपुर में चिंतन शिविर हुआ था, जिससे 'भारत जोड़ो यात्रा' का निर्णय सामने आया था। उम्मीद है कि बेलगावी से भी कुछ ऐतिहासिक निर्णय निकलेंगे।
अन्य न्यूज़