'लहसुन 40 से 400 पहुंच गया', सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी ने पूछा रेट, बोले- कुंभकरण की नींद सो रही सरकार

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Dec 24 2024 12:58PM

स्थिर आय और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती लागत के कारण होने वाले संकट पर प्रकाश डालते हुए, गांधी ने सरकारी जवाबदेही की आवश्यकता पर बल देते हुए नागरिकों से अपने मुद्रास्फीति के अनुभवों को साझा करने का आह्वान किया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सरकार पर आम नागरिकों पर बढ़ती महंगाई के असर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और इसकी तुलना 'कुंभकरण' से की। गिरि नगर के सब्जी बाजार की हाल की यात्रा के दौरान, गांधी ने गृहिणियों से बात की जिन्होंने बताया कि कैसे बढ़ती कीमतें उनके दैनिक जीवन को बाधित कर रही हैं। स्थिर आय और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती लागत के कारण होने वाले संकट पर प्रकाश डालते हुए, गांधी ने सरकारी जवाबदेही की आवश्यकता पर बल देते हुए नागरिकों से अपने मुद्रास्फीति के अनुभवों को साझा करने का आह्वान किया।

इसे भी पढ़ें: NHRC अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने दिया डिसेंट नोट, कौन हैं वी सुब्रहमण्यम जिनको लेकर मच गया बवंडर

राहुल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि “लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये!” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार! इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर दो साल में सबसे कम 5.4 फीसदी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक प्रगति नहीं कर सकती जब तक इसका लाभ कुछ अरबपतियों तक सीमित न हो जाए, जबकि किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग और गरीबों को आर्थिक संघर्ष का सामना करना पड़ता रहे।

इसे भी पढ़ें: राहुल ने राजनीतिक कारणों से, नफरत पैदा करने के लिए किया परभणी का दौरा: Fadnavis

राहुल ने एक्स पर लिखा कि भारत की जीडीपी विकास दर दो साल में सबसे कम 5.4% पर आ गई है। बात स्पष्ट है - भारतीय अर्थव्यवस्था तब तक प्रगति नहीं कर सकती जब तक इसका लाभ केवल मुट्ठी भर अरबपतियों को मिल रहा है और किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग और गरीब विभिन्न आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आलू और प्याज की कीमतें करीब 50 फीसदी बढ़ने से खुदरा महंगाई दर 6.21 फीसदी हो गई है और रुपया गिरकर 84.50 पर पहुंच गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़