प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं: जयराम ठाकुर

Congress has no right to continue in power after security lapse in PM visit

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त हुई सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को राज्य की सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ‍

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त हुई सुरक्षा चूक के बाद कांग्रेस को राज्य की सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ‍ उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से दिये गये बयान में कहा कि यह न केवल एक सुरक्षा चूक थी, बल्कि प्रधानमंत्री को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने का प्रयास था। साथ ही कहा कि मोदी भाजपा के नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं।

इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन ने भारत के साथ एफटीए के तहत वीजा नियमों में ढील देने की अटकलों को खारिज किया

ठाकुर ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है, वह देश में कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में विफल रही है, जो 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के लिए पंजाब गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़