‘गरीबी हटाओ’ के नारे से कांग्रेस देश की जनता को दशकों से छल रही है: राजनाथ
सिंह ने दावा किया कि इसके उलट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों के चलते देश में गरीबी तेजी से कम हुई है और आज कुल छह करोड़ लोग ही गरीबी रेखा के नीचे रह गये हैं।
हजारीबाग(झारखंड)। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उसने पिछले पांच दशकों से गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा लगाया है और वास्तव में लोगों की गरीबी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं।
इसे भी पढ़ें: तीसरे चरण में 63.24 फीसदी हुई वोटिंग, यहां देखे किस राज्य में कितना हुआ मतदान
सिंह ने दावा किया कि इसके उलट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के अनेक कल्याणकारी कार्यक्रमों के चलते देश में गरीबी तेजी से कम हुई है और आज कुल छह करोड़ लोग ही गरीबी रेखा के नीचे रह गये हैं।
इसे भी पढ़ें: SC ने राहुल को दी राहत, कहा- अवमानना मामले में व्यक्तिगत रूप से नहीं होना पड़ेगा पेश
केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के लिए आज यहां आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने यह बात कही। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस इंदिरा गांधी के समय से ही देश में गरीबी हटाने का नारा लगा रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि उसने गरीबी हटाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं लायी।’’
Union Home Minister Rajnath Singh in Chatra, Jharkhand: Naxalism which was spread across 126 districts of the country is now restricted to only 7-8 districts. I assure you it will be entirely uprooted from India in next 3-4 years. (23.04.2019) pic.twitter.com/WLxdWi8ILD
— ANI (@ANI) April 23, 2019
अन्य न्यूज़