शिरोमणि अकाली दल का आरोप, कांग्रेस सरकार कोविड-19 टीके निजी अस्पतालों को बेच रही
पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर ‘ऊंची कीमतों’ पर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेचने का आरोप लगाया।
चंडीगढ़। पंजाब में विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल ने बृहस्पतिवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर ‘ऊंची कीमतों’ पर निजी अस्पतालों को कोविड-19 टीके की खुराक बेचने का आरोप लगाया। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने एक बयान में यहां आरोप लगाया कि राज्य में टीके की खुराक उपलब्ध नहीं हैं और आम लोगों को मुफ्त में टीके की खुराक देने के बदले उसे निजी संस्थाओं को बेचा जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि कोवैक्सीन टीके की खुराक राज्य को 400 रुपये में मिलती है और उसे निजी संस्थाओं को 1,060 रुपये में बेचा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 675 नए मामले, 38 और लोगों की मौत
बादल ने कहा कि निजी अस्पताल लोगों से प्रत्येक खुराक के लिए 1,560 रुपये ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ एक खुराक के लिए प्रति परिवार 6,000 से 9,000 रुपये का खर्च आ रहा है।’’ बादल ने आरोप लगाया कि सिर्फ मोहाली में ही एक दिन में 35,000 खुराक निजी संस्थाओं को बेची गयीं। उन्होंने कहा कि टीके से ‘मुनाफा’ कमाना ‘अनैतिक’ है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे के बदलापुर में फैक्ट्री से गैस रिसाव, शहर में लोगों को हुई सांस लेने में तकलीफ
बादल ने कहा, ‘‘ राहुल गांधी को बताना चाहिए कि क्या वह इस बात का समर्थन करते हैं कि कांग्रेस सरकार लोगों को टीके की एक खुराक पर 1,560 रुपये खर्च करने को मजबूर कर रही है।’’ शिअद ने एक बयान में इस मामले की उच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की। हालांकि इसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू और स्वास्थ्य अधिकारियों से टिप्पणी नहीं मिल पाई।
इसे भी पढ़ें: ओवैसी ने पुलिस से कहा, सरकारी आदेश में संशोधन होने तक खाने की डिलीवरी को अनुमति दें
The #COVID vaccine is available but the Punjab govt is selling it to private hospitals. Punjab govt is getting vaccines at Rs 400 but selling them to private hospitals at Rs 1060. And private hospitals is administering vaccine on higher prices: Sukhbir Singh Badal, President, SAD pic.twitter.com/HUsIp160wJ
— ANI (@ANI) June 4, 2021
अन्य न्यूज़