कांग्रेस की शिकायत उप चुनाव में नोट के बदले वोट और मतदान सूची में की जा रही गड़बड़ी

 vote against notes
दिनेश शुक्ल । Oct 5 2020 7:59PM

कांग्रेस प्रवाक्ता जे.पी.धनोपिया ने कहा कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आघोषित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे गैर विधायक मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा क्षेत्र में मतदाताओं को 100-100 रूपये बांटने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभित करने का दबाव बनाया जा रहा है

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भाजपा को अघोषित प्रत्याशियों द्वारा जनता को नोट के बदले वोट देने और मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़ने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने आरोप लगाया कि भाजपा और उनके आघोषित प्रत्याशियों द्वारा नये-नये हथकंडे अपनाकर प्रभावशील आचार संहिता का खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस लगातार इन शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर रही है। धनोपिया ने सोमवार को इसी को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को लिखित शिकायत सौंप कार्यवाही की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ की शिवराज सिंह को चुनौति 15 साल बनाम 15 माह पर चर्चा को तैयार

कांग्रेस प्रवाक्ता जे.पी.धनोपिया ने कहा कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आघोषित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे गैर विधायक मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा क्षेत्र में मतदाताओं को 100-100 रूपये बांटने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभित करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें राशि बांटते समय भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, जिले का नेता कैसा हो, बिसाहूलाल जैसा हो के नारे भी लगाये जा रहे, उनका यह मतदाताओं को प्रलोभित करने वाला कृत्य है, आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रत्याशी द्वारा इस प्रकार के कृत्य मतदाताओं को अपने पक्ष में कर प्रलोभन देने का कृत्य है और यह खुलकर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण है। बिसाहूलाल सिंह द्वारा किये गये आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावे, जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में पिछले एक पखवाड़े में छह जिलों में हुई दुष्कर्म की घटनाएं- एन.पी. प्रजापति

वहीं दूसरी शिकायत में धनोपिया ने कहा कि मंत्री तुलसी सिलावट के इशारे पर शासकीय अमले पर दबाव बनाकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी तरीके से 3000 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गये हैं, ताकि उन मतदाताओं का लाभ उन्हें मिल सके। प्राप्त जानकारी अनुसार इंदौर में नेमावर रोड़ पर स्थित इंडेक्स मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सांवेर विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं की सूची में शासकीय कर्मचारी, अधिकारी मोरोद हाट मतदान केन्द्र की बीएलाओ अर्चना यादव, बीएलओ अनीता यादव, बीएलओ संतोष इंगारिया, अलवर के पटवारी रमेश शर्मा, कसरावद के पटवारी रमेश शर्मा सहित लगभग 20 पटवारी, आर आई और बीएलओं द्वारा फर्जी तरीके से मतदाता सूची में लगभग 3000 से अधिक मतदाताओं के नाम सूची में जोड चुके है। धनोपिया ने कहा कि सांवेर विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी गैर विधायक तुलसी सिलावट द्वारा शासकीय अमले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दबाव डालकर शासकीय अस्पताल में मतदाता सूचियों में जोडे गए नामों को तत्काल हटाने तथा पत्र में वर्णित शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जावे जिससे कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़