पीयूष गोयल पर कांग्रेस का वार, कहा- रेल मंत्री इस्तीफा दें या PM उन्हें हटाएं

Congress

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर महिला की मौत के मामले में उसके परिवार ने ही सरकार की तरफ से किए गए इस दावे को खारिज कर दिया कि वह पहले से बीमार चल रही थी।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने श्रमिक ट्रेनों को लेकर सरकार और भाजपा पर देश के समक्ष झूठे तथ्य रखने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल पद से इस्तीफा दें या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें हटाएं। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह दावा भी किया कि प्रवासी श्रमिकों के साथ सरकार की तरफ से क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया। उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार और भाजपा के कई लोगों ने कहा था कि रेलवे या तो मुफ्त सेवा दे रही है या फिर 85 फीसदी किराए का भुगतान कर रही है। खुद गृह मंत्री अमित शाह ने यह बयान दिया है कि 85 फीसदी रेलवे का किराया रेल विभाग ने दिया है और 15 प्रतिशत राज्यों ने वहन किया है।’’ सिंघवी के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि श्रमिक ट्रेनों का 100 फीसदी किराया संबंधित राज्यों की ओर से दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया ‘‘ सरकार और भाजपा की तरफ से बार-बार गलत प्रचार किया गया और झूठे तथ्य रखे गए। 

इसे भी पढ़ें: INX मीडिया केस में चिदंबरम और उनके बेटे पर कसा शिकंजा, ED ने चार्जशीट किया दायर

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर महिला की मौत के मामले में उसके परिवार ने ही सरकार की तरफ से किए गए इस दावे को खारिज कर दिया कि वह पहले से बीमार चल रही थी। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अगर थोड़ी भी शर्म है तो रेल मंत्री इस्तीफा दें या प्रधानमंत्री उन्हें हटाएं।’’ उन्होंने कहा कि ट्रेन में 81 लोगों की मौत की जानकारी आधिकारिक रूप से दी गई है, हालांकि आरोप है कि यह संख्या इससे कहीं ज्यादा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़