कांग्रेस ने मुस्लिम को बनाया विधानसभा अध्यक्ष, जिन्हें भाजपा के नेता साहब नमस्कार कहते हैं : कर्नाटक के मंत्री

Congress
Creative Common

बयान में कहा गया है,“कर्नाटक में, कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समुदाय को सर्वोच्च सम्मान दिया है और राज्य के इतिहास में पहली बार स्पीकर का पद दिया है। विधानसभा में कांग्रेस, भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के सभी विधायक स्पीकर को माननीय अध्यक्ष कहकर संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने इतने शीर्ष पद पर पहुंचने का अवसर दिया। ” अहमद खान ने कहा कि भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और अन्य ने उनके बयान का गलत अर्थ निकाला है और इसे लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान के एक बयान को लेकर विवाद पैदा हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने एक मुस्लिम सदस्य यू टी खादर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े से बड़े नेता भी सलाम करते हैं और साहब नमस्कार कहकर संबोधित करते हैं। कर्नाटक के आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के मंत्री ने चुनावी राज्य तेलंगाना में एक प्रचार अभियान के दौरान कहा कि कर्नाटक के इतिहास में कोई भी मुस्लिम कभी भी विधानसभा अध्यक्ष नहीं बना है, लेकिन कांग्रेस ने इस बार मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति को वह सम्मान दिया है। बी जेड जमीर अहमद खान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कर्नाटक के इतिहास में मुस्लिम समुदाय से कोई भी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष नहीं बना था।

कांग्रेस पार्टी ने यू टी खादर को विधानसभा अध्यक्ष बनाया। आज भाजपा के बड़े से बड़े नेता खादर के सामने खड़े होकर साहब नमस्कार कहते हैं। उन्हें किसने बनाया?कांग्रेस ने बनाया है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि मई में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 17 में से नौ मुस्लिम उम्मीदवार जीते थे और इन नौ में से पांच को पावर दी गई है। कर्नाटक सरकार में मंत्री अहमद खान के बयान की विभिन्न हलकों से तीखी आलोचना हुई है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने केवल कांग्रेस पार्टी द्वारा मुस्लिम समुदाय को दिए गए सम्मान के बारे में बात की थी और किसी भी पार्टी के विधायकों का अपमान नहीं किया है। उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक होने के नाते, खान ने किसी भी व्यक्ति या पार्टी विधायकों के खिलाफ अपमानजनक तरीके से बात नहीं की है।

बयान में कहा गया है,“कर्नाटक में, कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समुदाय को सर्वोच्च सम्मान दिया है और राज्य के इतिहास में पहली बार स्पीकर का पद दिया है। विधानसभा में कांग्रेस, भाजपा और जनता दल (सेक्युलर) के सभी विधायक स्पीकर को माननीय अध्यक्ष कहकर संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने इतने शीर्ष पद पर पहुंचने का अवसर दिया। ” अहमद खान ने कहा कि भाजपा की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र और अन्य ने उनके बयान का गलत अर्थ निकाला है और इसे लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़