G-23 नेताओं से कांग्रेस की आशावादी अपील, सब्र रखें, मोदी युग के बाद बिखर जाएगी भाजपा
कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के भीतर सुधार चाहती हैं लेकिन उनके आसपास के इसमें बाधा पैदा कर रहे हैं। जी 23 नेता वरिष्ठ नेता को निशाना बना रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।
पांच राज्यों के चुनावी नतीजों ने जहां बीजेपी की झोली खुशियों से भर दी और उसे चार राज्यों में जीत का स्वाद चखाया। वहीं ये नतीजे कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गए, यहां तक कि उसे अपना एक राज्य पंजाब भी गवाना पड़ा। कांग्रेस की पराजय के बाद से ही जी 23 गुट एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गया है और बैठकों का दौर भी चल रहा है। इन सब के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता ने पार्टी के असंतुष्ट धड़े से एकजुट रहने की अपील की है। कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने जी 23 के नेताओं से सब्र रखने की अपील करते हुए कहा है कि मोदी युग के बाद भाजपा बिखर जाएगी।
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को मिल सकती है कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी! प्रियंका गांधी ने दिया ये बयान
कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी के भीतर सुधार चाहती हैं लेकिन उनके आसपास के इसमें बाधा पैदा कर रहे हैं। जी 23 नेता वरिष्ठ नेता को निशाना बना रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को कमजोर कर रहे हैं। बीजेपी हमेशा रहने वाली पार्टी नहीं है और यह मोदी के बाद राजनीति की उथल-पुथल बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। मोइली ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि हम सत्ता में नहीं हैं कांग्रेस नेताओं या कार्यकर्ताओं को घबराना नहीं चाहिए। भाजपा और अन्य दल ट्रांजिट यात्री हैं, वे आएंगे और जाएंगे, यह कांग्रेस है जो यहां रहेगी। हमें दलितों के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए और उम्मीद नहीं खोनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: सचिन पायलट को मिल सकती है कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी! प्रियंका गांधी ने दिया ये बयान
आजाद ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद कहा कि सोनिया गांधी से मुलाकात अच्छी रही। कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि उन्हें अध्यक्ष के रूप में बने रहना चाहिए, हमारे पास बस कुछ सुझाव थे जो साझा किए गए थे। कार्यसमिति से 5 राज्यों में हार के कारणों पर सुझाव मांगे गए। आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्षी दलों को हराने के लिए एकजुट होकर लड़ने पर चर्चा हुई।
5 राज्यों में हार के बाद फिर से एक्टिव मोड में जी 23 गुट
बता दें कि उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस के कुछ नेताओं के एक अलग गुट जी-23 बन गया है।पिछले कुछ दिनों से जी 23 गुट के नेताओं की बैठकें भी चल रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद पार्टी नेता कर्ण सिंह के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेता कर्ण सिंह से मुलाकात के बाद कहा मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां उन्हें होली की शुभकामनाएं देने आया हूं।
The meeting with Sonia Gandhi was good. All members of the Congress party decided unanimously that she should continue as the president, we just had some suggestions that were shared: Congress leader Ghulam Nabi Azad after meeting party president Sonia Gandhi pic.twitter.com/OSSsZqekqw
— ANI (@ANI) March 18, 2022
अन्य न्यूज़