कांग्रेस ने तीन उम्मीदवार घोषित किए, रामपुर से संजय कपूर लड़ेंगे चुनाव

congress-announces-three-candidates-sanjay-kapoor-will-fight-from-rampur
[email protected] । Mar 26 2019 8:26PM

पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर से संजय कपूर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और भाजपा से अभिनेत्री जयाप्रदा चुनाव लड़ रही हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश और गुजरात में तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें प्रमुख नाम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर का है जिन्हें राजनीतिक रूप हाईप्रोफाइल सीट रामपुर से टिकट दिया गया है।

पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर से संजय कपूर को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और भाजपा से अभिनेत्री जयाप्रदा चुनाव लड़ रही हैं। इसके अलावा गुजरात के कच्छ से नरेश माहेश्वरी और नवसारी से धर्मेश पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: विजय गोयल बोले, देश में चल रही है भाजपा की लहर

पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह 12वीं सूची जारी की है। इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए 11 बार में कुल 258 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़