शुरुआती रुझानों में हिमाचल में कांग्रेस आगे भाजपा खेमे में मायूसी का आलम

Congress candidate

शुरुआती रुझानों में मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह आगे चल रही है। जबकि भाजपा प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर मात्र जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में ही बढ़त बनाने में कामयाब रहे है। यहां प्रतिभा सिंह को 605 मत ही मिले। मंडी संसदीय सीट के अब की मतगणना के अनुसार 215215 से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुए मंडी लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुये मतदान की आज उप चुनावों  की शुरू हुई मतगणना में आज आ रहे आरंभिक रुझानों से सत्तारूढ़ दल भाजपा के लिये अच्छी खबर नहीं आ रही है। जिससे भाजपा खेमे में मायूसी का आलम में है। 

 

इसे भी पढ़ें: कुछ देर बाद हिमाचल में मंडी लोकसभा व तीन विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू होगी

 

शुरुआती रुझानों में मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह आगे चल रही है। जबकि भाजपा प्रत्याशी खुशाल सिंह ठाकुर मात्र जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में ही बढ़त बनाने में कामयाब रहे है। यहां प्रतिभा सिंह को 605 मत ही मिले। मंडी संसदीय सीट के अब की मतगणना के अनुसार 215215 से अधिक वोटों की गिनती हो चुकी है। इनमें से भाजपा प्रत्याशी को 215215 और कांग्रेस को 105176 वोट मिले हैं। अब कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा 1316 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं 3873 नोटा वोट हैं।  मतगणना लगातार जारी है।  सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। मंडी संसदीय क्षेत्र समेत कांगड़ा के फतेहपुर, सोलन के अर्की और शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्तूबर को जनादेश ईवीएम में कैद हुआ था।  

इसे भी पढ़ें: केदारनाथ या़त्रा के दौरान हिमाचल के बैजनाथ धाम के वर्चुअली दर्शन करेंगे पी एम मोदी

वहीं जुब्बल कोटखाई विधानसभा के उपचुनावों की मतगणना में भाजपा के बागी चेतन बरागटा आगे चल रहे है। यहां भाजपा प्रत्याशी नीलम सरैइक तीसरे नंबर पर चल रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: विरोध के बीच हिमाचल में उम्मीद की किरण के तौर पर देखा जा रहा प्रधानमंत्री मोदी का केदारनाथ दौरा

सोलन जिला के अर्की में भी कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी आरंभिक रूझानों में आगे चल रहे है। यहां भी भाजपा प्रत्याशी रतन पाल कोई खास प्रदर्षन नहीं कर पाए हैं। 

उधर फतेहपुर में कांग्रेस प्रत्याशी भवानी सिंह पठानिया आगे चल रहे हैं।

 मंडी संसदीय क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के मतों की गणना संबंधित केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। मतगणना केंद्र में निर्वाचन अधिकारी की टेबल के अतिरिक्त अन्य प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सहायक और एक मतगणना निरीक्षक (सुपरवाइजर) तैनात किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: नरेन्दर मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ से हिमाचल के मंडी के भूतनाथ मंदिर लाइव दर्शन कर वर्चुअल माध्यम से श्रद्धालुओं से भी रूबरू होंगे

सी. पालरासु ने कहा कि मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना के लिए 11 मतगणना पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं, जबकि फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए तीनों सामान्य पर्यवेक्षकों को ही मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो आॅबजर्वर की भी तैनाती की गई है।उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरांत विजेता प्रत्याशी अथवा उनके समर्थकों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा रिटर्निंग आॅफिसर से निर्वाचित होने संबंधी प्रमाण-पत्र लेते समय विजेता प्रत्याशी अथवा उनके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ दो से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़