कांग्रेस नेता के आवास के निकट भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत

Election Commission
ANI

कांग्रेस नेता ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा कि उनके घर के सामने हंगामा कर रहे लोग सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

कांग्रेस नेता विलास मुत्तेमवार ने नागपुर स्थित उनके आवास के सामने प्रदर्शन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने इस प्रदर्शन को अवैध और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच अप्रैल को प्रदर्शन किया था, जो उस क्षेत्र में लागू निषेधाज्ञा का भी उल्लंघन है। मुत्तेमवार ने कहा, पांच अप्रैल को शाम लगभग साढ़े छह बजे भाजपा के लगभग 40 कार्यकर्ताओं का एक समूह आया और मेरे आवास के पास शंकर नगर चौराहे पर ठीक पुलिस कर्मियों के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनके हाथों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर थे, जो भाजपा की एक शाखा है।

कांग्रेस नेता ने कहा, कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हंगामा किया। उन्होंने मुझे गालियां देते हुए नारे लगाए और मेरे और मेरे राजनीतिक दल के प्रति अभद्र का इस्तेमाल किया। कार्यकर्ताओं ने मेरा पुतला भी जलाया।

मुत्तेमवार ने कहा कि घटना कैमरे के सामने हुई और इसके वीडियो वर्तमान में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। कांग्रेस नेता ने निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा कि उनके घर के सामने हंगामा कर रहे लोग सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। मुत्तेमवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़