असम की जनता के जाति, माटी और भेटी की रक्षा के लिये प्रतिबद्ध: सोनोवाल
एक विज्ञप्ति के अनुसार सोनोवाल ने भोगाली बिहू त्योहार कार्यक्रम के दौरान नगांव में मंगलवार को कहा, ‘‘माटी का लाल होने के नाते मैं सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि असम में डरने की कोई जरूरत नहीं है।’’
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा है कि उनकी सरकार बिना किसी समझौते के राज्य की जनता के जाति, माटी और भेटी (समुदाय, जमीन और आधार) की रक्षा करने के लिये प्रतिबद्ध है।
#BhogaliBihu celebrates the bonds of community and joys of harvest in Assam.
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) January 15, 2019
Glad to take part in the historic Sadou Nagaon Bhogali Bihu Utsav along with people from all sections of the society at Nehrubali, Nagaon. pic.twitter.com/CwWxeP23mb
एक विज्ञप्ति के अनुसार सोनोवाल ने भोगाली बिहू त्योहार कार्यक्रम के दौरान नगांव में मंगलवार को कहा, ‘‘माटी का लाल होने के नाते मैं सबको आश्वस्त करना चाहूंगा कि असम में डरने की कोई जरूरत नहीं है।’’
यह भी पढ़ें: आतंकियों को मलिक ने किया आगाह, बोले- अगर गोली चलाओगे तो मिलेगा जवाब
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के जाति, माटी और भेटी का अधिकार सुरक्षित है और किसी को भी यह धारणा नहीं रखनी चाहिये कि किसी भी परिस्थिति में उनके अधिकारों का हनन होगा। जाति, माटी और भेटी की रक्षा करना भाजपा का चुनावी नारा था।
अन्य न्यूज़