सेना की पूर्वी कमान के कमांडर ने मणिपुर के मुख्यमंत्री, राज्यपाल से मुलाकात की

Manipur Chief Minister
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा, राज्यपाल ने सेना की पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए।

सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने मंगलवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और राज्यपाल अनुसूइया उइके से मुलाकात की। लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने मुख्यमंत्री के साथ राज्य से संबंधित मामलों पर चर्चा की।

सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी ने मुझसे मेरे सचिवालय में मुलाकात की। मणिपुर से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई। हमारे राज्य की भलाई और सुरक्षा के लिए निरंतर सहयोग की आशा है।

लेफ्टिनेंट जनरल तिवारी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। एक अधिकारी ने कहा, उन्होंने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने कहा, राज्यपाल ने सेना की पूर्वी कमान का कार्यभार संभालने पर उन्हें बधाई दी और राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए अपने विचार और सुझाव साझा किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़