गठबंधन सहयोगी मजबूरी नहीं, मजबूती का संकेत: राजनाथ सिंह
पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली में राजनाथ ने कहा, ‘‘यही इस बार भी होगा। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू को स्वाभाविक सहयोगी मानते हैं।’’
पटना। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भाजपा अपने गठबंधन सहयोगियों को मजबूरी, नहीं मजबूती का संकेत मानती है। उन्होंने रेखांकित किया कि 2014 में बहुमत होने के बावजूद पार्टी ने सरकार के गठन में सभी सहयोगियों को साथ लिया था।
बिहार में ४ लोकसभा क्षेत्रों (बाँका, पूर्णिया, अररिया एवं मधेपुरा) में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री @narendramodi के कुशल नेतृत्व एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। मोदीजी और NDA के प्रति लोगों में गहरा विश्वास का भाव पहले से भी मज़बूत है। pic.twitter.com/RqV6aTZF39
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 10, 2019
पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली में राजनाथ ने कहा, ‘‘यही इस बार भी होगा। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जदयू को स्वाभाविक सहयोगी मानते हैं।’’ उन्होंने बांका और मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी रैलियां कीं। राजनाथ ने रैलियों में बालाकोट हवाई हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।
अन्य न्यूज़