CM Yogi ने विधानसभा में अपनी स्पीच के दौरान Shivpal Yadav पर कसा तंज, फिर जताई सहानुभूति

Yogi Adityanath
प्रतिरूप फोटो
ANI

सीएम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब परिवार में सत्ता का संघर्ष बढ़ता है तो कुछ न कुछ चीजें तो सामने आएंगी। शिवपाल जी के प्रति हमारी सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। आपके साथ ये लोग न्याय करेंगे भी नहीं।

लखनऊ। सीएम योगी विधानसभा में शुक्रवार को एक अलग ही मूड में नजर आए। 2 घंटे 11 मिनट की अपनी स्पीच में उन्होंने कई बार विपक्षी विधायक शिवपाल यादव पर हल्के फुल्के अंदाज में व्यंग्य भी किया तो शिवपाल के माध्यम से अखिलेश को भी निशाने पर लिया। अखिलेश पर तंज कसते हुए सीएम योगी ने शिवपाल से कहा कि कहा कि चच्चू कुछ तो सिखाया करो, समय का सदुपयोग करो। चच्चू अगर आपने सही निर्णय नहीं लिया तो 27 में आप ही क्लीन बोल्ड होने वाले हैं। अभी से तय कर लो आप। 

इसे भी पढ़ें: UP CM Yogi ने विधानसभा में Akhilesh Yadav पर किया कटाक्ष- ''तुम्हारे पांव तले जमीं नहीं, फिर भी तुम्हें यकीं नहीं''

आपके साथ ये लोग कभी न्याय नहीं करेंगे

सीएम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब परिवार में सत्ता का संघर्ष बढ़ता है तो कुछ न कुछ चीजें तो सामने आएंगी। शिवपाल जी के प्रति हमारी सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। आपके साथ ये लोग न्याय करेंगे भी नहीं। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति सर्पदंश और सांड़ से मरे, इन सभी को आपदा घोषित करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। हम तो सांड़ की नंदी के रूप में पूजा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: प्राइवेट मेंबर बिल क्या हैं ? 1970 के बाद से पास नहीं हुआ कोई भी, वो 14 विधेयक कौन से जो कानून बन गए

सीएम ने आगे कहा कि शिवपाल जी आप नहीं करते क्या? तो कुछ तो समझाया करें इन्हें। सीएम योगी ने कहा कि 2012 से 17 के बीच प्रदेश की जनता चाचा-भतीजे के बीच द्वंद्व का शिकार होती रही। भतीजे को लगता था कि चाचा हावी ना हो जाएं, इसलिए पैसे नहीं देते थे। उन्होंने कहा कि एमएसपी क्या होता है शायद नेता विरोधी दल को पता नहीं है। शिवपाल जी को ये बताना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़