'UP ने अंधकार का लंबा दौर देखा', CM Yogi बोले- बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

yogi
ANI
अंकित सिंह । Aug 29 2023 12:53PM

सबसे पुराना उद्योग संगठन FICCI लखनऊ में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक (NECM) आयोजित कर रहा है। आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 38 साल बाद फिक्की अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक लखनऊ में कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश अंधकार के लंबे दौर से निकलकर 'बीमारू' राज्य कहे जाने वाले राज्य से विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है। लखनऊ में फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को संबोधित करते हुए सीएम आदित्यनाथ ने यह भी दावा किया कि उत्तरी राज्य जल्द ही देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि 1985-86 के बाद उत्तर प्रदेश ने विकास के मामले में अंधकार का एक लंबा दौर देखा। उत्तर प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा बहुत अलग हो गई। प्रदेश में युवाओं, व्यापारियों और नागरिकों के सामने पहचान का संकट था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अंधकार से बाहर निकलकर बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर माताओं व बहनों को सीएम योगी का तोहफा, रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में निशुल्क होगी यात्रा

सबसे पुराना उद्योग संगठन FICCI लखनऊ में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक (NECM) आयोजित कर रहा है। आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 38 साल बाद फिक्की अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक लखनऊ में कर रही है। मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से आप सभी का स्वागत करता हूं। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी बाधाओं को दूर करने के लिए खुले दिल और खुले दिमाग से सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक कम अपराध है, उन्होंने दावा किया कि आज संगठित अपराध शून्य पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: Yogiraj में विकास की नई गाथा लिखी जा रही, PM Modi सुशासन और निवेश को लेकर उठाए कदमों को सराहा

यूपी सीएम ने कहा कि आज कोई किसी का अपहरण कर फिरौती नहीं मांग सकता और कोई अपनी मर्जी से किसी उद्योग को बंद नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि राज्य जल्द ही छठी नहीं बल्कि देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और अगले पांच साल महत्वपूर्ण होंगे। सीएम योगी ने कहा, ''आने वाले वर्षों में यूपी देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनेगी और देश के ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका निभाएगी।'' उन्होंने कहा, ''कारोबार करने में आसानी के मामले में यूपी 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़