करहल में बोले सीएम योगी, मरम्मत के लिए बुलडोजर भेज दिया, 10 मार्च के बाद फिर से चलेगा, गर्मी अपने आप शांत हो जाएगी
आदित्यनाथ ने मैनपुरी में कहा कि मैं यहां आपको आश्वासन देने आया हूं कि मैंने मरम्मत के लिए बुलडोजर भेज दिया है। हम उन सभी के लिए 10 मार्च (चुनाव परिणाम दिवस) के बाद बुलडोजर का उपयोग करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यादव परिवार के गढ़ में बीजेपी ने खेमाबंदी तेज कर दी है। राजनीतिक रूप से अहम यूपी की करहल में गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह के समर्थन में प्रचार किया था। जिसके बाद आज विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मैनपुरी आ रहे हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले मैनपुरी शहर और करहल के घिरोर में जनसभा को संबोधित किया। इस सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं। योगी आदित्यनाथ के निशाने पर अखिलेश खूब रहे। मैनपुरी के करहल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में आसन्न हार को देखकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आपा खो दिया है। एसपी सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार) पर हमला उनकी कायरता का उदाहरण है।
अखिलेश की स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई
कांग्रेस, सपा-बसपा ने 2014 के पहले पूरे देश की दुर्गति कर दी थी। जो उत्तर प्रदेश देश को नेतृत्व देता था उसे ये सरकार वहां ले आई कि उत्तर प्रदेश के सामने खुद की पहचान का संकट आ गया। मैं कल देख रहा था कि सपा के प्रत्याशी (अखिलेश यादव) नामांकन के लिए करहल आए थे तब उन्होंने कहा अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया। उनकी स्थिति आसमान से टपके और खजूर पर अटके वाली हो गई है।
इसे भी पढ़ें: सपा प्रमुख ने महिला सुरक्षा का उठाया मुद्दा, बोले- दो दिन पहले लापता हुई लड़की का मिला शव, कौन है जिम्मेदार ?
बुलडोजर मरम्मत के लिए भेज दिया
आदित्यनाथ ने मैनपुरी में कहा कि मैं यहां आपको आश्वासन देने आया हूं कि मैंने मरम्मत के लिए बुलडोजर भेज दिया है। हम उन सभी के लिए 10 मार्च (चुनाव परिणाम दिवस) के बाद बुलडोजर का उपयोग करेंगे, जो पिछले 4.5 वर्षों से छिपे हुए थे, लेकिन चुनाव के दौरान सामने आए। 10 मार्च के बाद जब ये फिर से चलना आरंभ होगा तो जिन लोगों में अभी ज्यादा गर्मी निकल रही है, ये गर्मी 10 मार्च के बाद अपने आप शांत हो जाएगी।
We will use bulldozers after 10th March (election results day) for all those who were hiding for last 4.5 years but have come out during the elections: UP CM Yogi Adityanath at a rally in Mainpuri#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/iowxxoLWC8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2022
अन्य न्यूज़