बंटेंगे नहीं तो किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि वह काट सके...Jharkhand में योगी ने फिर भरी हुंकार

CM Yogi
ANI
अंकित सिंह । Nov 11 2024 7:15PM

योगी ने साफ तौर पर कहा कि माफियाओं से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए। झारखण्ड ने तय कर लिया है, एकजुट होकर यहां की भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे।

हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बटेंगे तो कटेंगे और एक है तो सेफ है जैसे नारों को लेकर जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में हैं। इन सब के बीच आज योगी आदित्यनाथ ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने फिर से जबरदस्त तरीके से हुंकार भरी और साफ तौर पर कहा कि अगर हम बटेंगे नहीं तो किसी भी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि वह काट सके। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के डालटनगंज विधान सभा क्षेत्र की 'रामभक्त' और 'राष्ट्रभक्त' जनता-जनार्दन का असीम उत्साह बता रहा है कि यहां हर ओर सुशासन और समृद्धि का 'कमल' खिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें: सनातन बोर्ड के गठन की मांग, देवकीनंदन ठाकुर ने की सरकार से अपील

योगी ने साफ तौर पर कहा कि माफियाओं से निपटने के लिए ईमानदारी का जज्बा चाहिए। झारखण्ड ने तय कर लिया है, एकजुट होकर यहां की भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे। सत्तारुढ़ गठबंधन पर उन्होंने आरोप लगाया कि झारखण्ड की डेमोग्राफी चेंज की जा रही है, झारखण्ड के अंदर व्यापक पैमाने पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' के नाम पर अराजक गतिविधियों को पनपाया जा रहा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि झारखण्ड की रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा की गारंटी भारतीय जनता पार्टी है।

भाजपा नेता ने कहा कि झारखण्ड को आज उसकी पहचान के लिए तरसना पड़ रहा है। कौन हैं यह लोग, जिन्होंने झारखण्ड की अस्मिता को संकट में डालने का काम किया है! उन्होंने कहा कि 'लव जिहाद' के नाम पर जनजातीय बेटियों के साथ जिस प्रकार धोखा हो रहा है। इसका जवाब केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि जो नोट गरीबों के खाते में जाने चाहिए थे, वह झामुमो और इंडी गठबंधन से जुड़े लोगों के घरों में प्राप्त हो रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का हमला, युवाओं से धोखा करने वाली बीजेपी को हराना अब वक्त की जरूरत है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में जो उत्साह, कांग्रेस, झामुमो और राजद गठबंधन की साजिश को नाकाम करने का जो जज्बा दिख रहा है उससे तो यही लगता है कि झारखंड ने तय कर लिया है, 'ना सहेंगे, ना कहेंगे, एकजुट होकर के, झारखंड की भ्रष्ट सरकार को बदलेंगे'। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है क्योंकि झारखंड में रोटी, बेटी, माटी एक बड़ा मुद्दा बन गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़