CM योगी ने जौनपुर के जिलाजीत की शहादत को किया नमन, परिजन को 50 लाख रुपए, नौकरी देने का किया ऐलान

CM Yogi

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद जवान जिलाजीत यादव के नाम पर जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की। योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को हमेशा याद रखा जाएगा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए प्रदेश के जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उसके परिजन को 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शहीद जवान जिलाजीत यादव के नाम पर जनपद की एक सड़क का नामकरण करने की भी घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4583 नये मामले, मृतक संख्या 2230 हुई

योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी शहीद के परिवार के साथ हैं। गौरतलब है कि जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर इजरी गांव के निवासी 26 वर्षीय जिलाजीत यादव जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार की रात आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस दौरान सेना के ऑपरेशन में एक आतंकवादी भी मारा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़