सीएम सोनोवाल की लोगों से अपील, लॉकडाउन 3.0 को बनाएं सफल
सर्वानंद सोनोवाल ने कहा, “केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों पालन करते हुए आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के लिए राज्य सरकार कुछ क्षेत्रों में चार मई से रियायत देगी, लेकिन लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि कोविड-19 का संकट समाप्त हो गया है।”
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि कोविड-19 का संकट समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने राज्य के लोगों से लॉकडाउन के तीसरे चरण को सफल बनाने का आग्रह किया। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनोवाल ने राज्य के लोगों से आग्रह किया कि लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण की भांति तीसरे चरण को सफल बनाएं।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बीच भारत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, असम में 2,500 सूअरों की मौत
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों पालन करते हुए आर्थिक गतिविधियों को दोबारा शुरू करने के लिए राज्य सरकार कुछ क्षेत्रों में चार मई से रियायत देगी, लेकिन लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि कोविड-19 का संकट समाप्त हो गया है।” केंद्र सरकार ने चार मई से लॉकडाउन की अवधि दो सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। सोनोवाल ने महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने, हाथ धोने और साफ सफाई रखने के महत्व को रेखांकित किया।
अन्य न्यूज़