CM शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा - हमारे अच्छे कामो से होता है इनके पेट मे दर्द

Shivraj vs kamal nath
Suyash Bhatt । Nov 11 2021 3:13PM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को उनके बयानों के लिए आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ लगातार प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को उनके बयानों के लिए आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ लगातार प्रदेश की जनता का अपमान कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल के हादसे से घबराया शिक्षा विभाग, मंत्री ने दिए फायर और सेफ्टी ऑडिट के निर्देश 

उन्होंने कहा कि कमलनाथ आरोप लगा रहे है कि पृथ्वीपुर और जोबट के बारे में कहा चुनाव जीता नहीं लूटा है। यह जनादेश का अपमान है पृथ्वीपुर जोबट की जनता लूट करती है …? लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ को बयान पर माफी मांगना चाहिए और इसकी मैं घोर निंदा करता हूं।

वहीं जनजाति गौरव दिवस को लेकर शिवराज ने कहा कि गौरव दिवस पर कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं पीएम मोदी को जो हमारे समाज के लिए जनजातीय समाज के लिए जो किया वह अद्भुत है।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर भोपाल कलेक्टर ने सौंपी राज्य प्रशासन को रिपोर्ट 

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने फैसला किया है पूरे देश में जनजातीय दिवस मनाया जाएगा। ये 15 से 22 नवंबर तक मनाया जाएगा। बीजेपी ने जनजाति भाई बहनों के लिए पहले भी काम किया है। जिससे आदिवासी भाई बहनों के आर्थिक सामाजिक सशक्तिकरण हो सके। आदिवासी भाई-बहन आएंगे वो हमारे अतिथि हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़