CM शिवराज ने ग्वालियर को दी बड़ी सौगात, कहा - यह है विकास का स्वर्णिम काल

Shivraj singh chouhan
सुयश भट्ट । Feb 22 2022 1:59PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ग्वालियर के विकास का स्वर्णिम काल है। इसे हमें और गति देनी है। प्रत्येक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करके नागरिकों को उसका लाभ देने के साथ गांवों का भी भरपूर विकास करना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का हर दृष्टिकोण से विकास हो रहा है और हम इसमें कोई कमी रहने भी नहीं देंगे।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ग्वालियर वासियों को 74.95 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात है। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ग्वालियर में बने संयुक्त राजस्व भवन, जिला पंचायत भवन, वीर सावरकर सरोवर जीर्णोद्धार और  म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण किया।

दरअसल मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ग्वालियर के विकास का स्वर्णिम काल है। इसे हमें और गति देनी है। प्रत्येक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करके नागरिकों को उसका लाभ देने के साथ गांवों का भी भरपूर विकास करना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का हर दृष्टिकोण से विकास हो रहा है और हम इसमें कोई कमी रहने भी नहीं देंगे। इसकेसाथ ही यह आग्रह भी कि ग्वालियर को और बेहतर बनाने के लिए सरकार और समाज मिलकर ‘ग्वालियर गौरव दिवस’ मनायें और विकास को नई गति दें।

इसे भी पढ़ें:कबूतरों को लेकर पड़ोसियों में हुआ आपसी विवाद, मामला पहुंचा थाना 

उन्होंने कहा कि 65 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से तैयार संयुक्त राजस्व भवन से जनता को सुविधा होगी। वहीं 5 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत तैयार वीर सावरकर उद्यान म्यूजिकल फाउंटेन मनोरंजन, आनंद का केंद्र होगा। वहीं 3 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से जिला पंचायत भवन तैयार किया गया। ग्वालियर के विकास के साथ-साथ आर्थिक उन्नति के लिए भी हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह राणा की प्रतिमा का अनावरण किया है। ग्वालियर शहर हुरावाली तिराहा पर लगी है शहीद राणा की प्रतिम।  राणा करगिल युध्द में शहीद हुए थे। सिंधिया ने इस दौरान शहीद राणा की पत्नी यशोदा राणा का भी सम्मान किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़