विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर भड़के CM नीतीश, बोले- यही रहा तो 10 साल में खत्म हो जाएगी दुनिया

CM Nitish
ANI
अंकित सिंह । Mar 20 2025 1:54PM

कुमार ने यह भी कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से 10 साल के भीतर पृथ्वी खत्म हो जाएगी। कुमार की टिप्पणी प्रश्नकाल के दौरान आई जब राजद के सुदय यादव ने अपने कथन के समर्थन में तथ्य और आंकड़े देखने के लिए अपना फोन निकाला।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवारको बिहार विधानसभा में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर अपना आपा खो बैठे। कुमार ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से सदन में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। कुमार ने यह भी कहा कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से 10 साल के भीतर पृथ्वी खत्म हो जाएगी। कुमार की टिप्पणी प्रश्नकाल के दौरान आई जब राजद के सुदय यादव ने अपने कथन के समर्थन में तथ्य और आंकड़े देखने के लिए अपना फोन निकाला।

इसे भी पढ़ें: ‘बिहार में जंगलराज, लॉ एंड ऑर्डर संभाल नहीं पा रही नीतीश सरकार’, CM पर राबड़ी देवी का वार

जेडी(यू) सुप्रीमो ने स्पीकर नंद किशोर यादव की ओर रुख किया और कहा कि जब सदन के अंदर मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है, तो यह सदस्य अपना हैंडसेट अपने साथ कैसे ले जा रहा है? आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जो कोई भी अपने फोन के साथ सदन में प्रवेश करता है, उसे बाहर कर दिया जाए। इंजीनियरिंग स्नातक, जो तकनीक के जानकार भी माने जाते हैं, 70 वर्षीय सीएम ने खुद भी स्मार्टफोन के शौकीन होने की बात कबूल की, लेकिन कहा, "मैंने इसे छोड़ दिया है। आपको भी ऐसा ही करना चाहिए"। कुमार ने कहा, "पृथ्वी 10 साल में नष्ट हो सकती है।"

इसे भी पढ़ें: बिहार में कांग्रेस का दलित कार्ड! जानें अखिलेश प्रसाद को हटाकर राजेश कुमार को क्यों बनाया प्रदेश अध्यक्ष

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम की निंदा करते हुए उन्हें रूढ़िवादी और पुराने मुख्यमंत्री बताया। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है। दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले है जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा ,छात्र और महिला विरोधी है। निंदनीय! आरजेडी विधायक भाई बीरेंद्र ने कहा कि कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें चिकित्सा की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़