CM नीतीश कुमार ने फिर की नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश, PM ने फिर हाथ पकड़कर रोका

modi nitish
ANI
अंकित सिंह । Nov 13 2024 2:45PM

सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर आये और बिहार के विकास में केंद्र के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. अपना भाषण पूरा करने के बाद सीएम को पीएम की ओर बढ़ते देखा गया, जब उन्होंने उनके भाषण को छूने की कोशिश की, तो शर्मिंदा हुए पीएम ने तुरंत सीएम को रोक दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को उस समय शर्मिंदा होना पड़ा जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में एक रैली के दौरान उनके पैर छूने की कोशिश की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को लगभग 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करने के लिए बिहार में थे। एक अनूठी पहल में, मोदी ने देश भर के रेलवे स्टेशनों पर 18 जन औषधि केंद्र भी समर्पित किए।

इसे भी पढ़ें: PM Modi का मिशन बिहार, दिया कई योजनाओं का तोहफा, बोले- नीतीश कुमार ने जंगल राज समाप्त किया

सीएम नीतीश कुमार भी मंच पर आये और बिहार के विकास में केंद्र के सहयोग के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. अपना भाषण पूरा करने के बाद सीएम को पीएम की ओर बढ़ते देखा गया, जब उन्होंने उनके भाषण को छूने की कोशिश की, तो शर्मिंदा हुए पीएम ने तुरंत सीएम को रोक दिया। इससे पहले, जून में एनडीए संसदीय दल के दौरान नीतीश कुमार ने पीएम के पैर छूने की कोशिश की थी, हालांकि, पीएम ने उनका विरोध किया था और बिहार के मुख्यमंत्री से हाथ मिलाया था।

नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र में उनकी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मिलकर इस प्रदेश के हर सपने को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने यहां यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार में सुशासन लाए और ‘जंगलराज’ को समाप्त किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मोदी ने कहा, ‘‘नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में सुशासन का जो मॉडल विकसित करके दिखाया गया है, वह अद्भुत है। बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्ति दिलाने में उनकी भूमिका की जितनी सराहना की जाए, वह कम है।’’ 

इसे भी पढ़ें: काम नहीं आई अमित शाह से मुलाकात! पशुपति कुमार पारस को पटना में खाली करना पड़ा पार्टी दफ्तर

मोदी ने आरोप लगाया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पहले की सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई और उन्होंने जनता से झूठे वादे किए थे, लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य के हालात में सुधार हुआ। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘डबल इंजन’ की सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार का तेज विकास, यहां बेहतर आधारभूत संरचना और यहां के छोटे किसानों एवं छोटे उद्योगों को प्रोत्साहन देने से ही संभव होने वाला है और राजग सरकार इसी ‘रोडमैप’ पर काम कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़