CM केजरीवाल ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- मार्च में वैक्सीन लग जाती तो दूसरी लहर नहीं आती

Kejriwal
अभिनय आकाश । May 26 2021 4:28PM

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महामारी के दौर में देशभर में कई टीका केंद्र बंद हो गए हैं। देश में वैक्सीन की जबर्दस्त किल्लत है। अगर देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो शायद दूसरी वेव के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था।

दिल्ली में वैक्सीन को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम केजरीवालव ने कहा कि अगर मार्च में ही वैक्सीन लग जाती तो कोरोना की दूसरी लहर नहीं आती। दिल्ली में युवाओं की वैक्सीन खत्म हो गई है और उनके वैक्सीन सेंटर पिछले 4 दिनों से बंद हैं। बुजुर्गों की कोवैक्सीन भी खत्म हो गई है। हमने केंद्र सरकार को लिखा है लेकिन अभी तक वैक्सीन आई नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सरकार के नए IT नियम के खिलाफ WhatsApp ने दिल्ली HC का रुख किया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महामारी के दौर में देशभर में कई टीका केंद्र बंद हो गए हैं। देश में वैक्सीन की जबर्दस्त किल्लत है। अगर देश के लोगों को सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो शायद दूसरी वेव के प्रकोप को काफी कम किया जा सकता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़