सीएम इब्राहिम ने कांग्रेस को कहा अलविदा, आलानेतृत्व पर उठाए गंभीर सवाल, बोले- पार्टी में नहीं दिख रहा कोई बदलाव
सीएम इब्राहिम ने अपने इस्तीफे में कहा कि पिछले 12 सालों से मैंने कई पत्रों आपको (पार्टी अध्यक्षा) संबोधित किया है। मैंने आपके सामने पार्टी की कई शिकायतें रखीं और आपने वास्तव में उत्तर दिया कि आप आवश्यक उपचारात्मक उपाय करेंगी। लेकिन अभी तक मुझे कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
नयी दिल्ली। ग्रैंड ओल्ड पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है तो दूसरी तरफ जी-23 समूह सक्रिय हो गया है। ऐसे में एक और खबर है और वो यह है कि पार्टी के कद्दावर नेता सीएम इब्राहिम ने कांग्रेस को अलविदा कहा है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं।
इसे भी पढ़ें: ममता के बयान पर बोले अधीर रंजन, पागल व्यक्ति को जवाब देना सही नहीं, पूरे भारत में कांग्रेस के पास 700 MLAs
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम इब्राहिम पार्टी की कार्यप्रणाली से खफा थे और उनका इस्तीफा देना ही सही समझा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम इब्राहिम ने अपने इस्तीफे में कहा कि पिछले 12 सालों से मैंने कई पत्रों आपको (पार्टी अध्यक्षा) संबोधित किया है। मैंने आपके सामने पार्टी की कई शिकायतें रखीं और आपने वास्तव में उत्तर दिया कि आप आवश्यक उपचारात्मक उपाय करेंगी। लेकिन अभी तक मुझे कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
Congress leader CM Ibrahim tenders his resignation to the party's interim president Sonia Gandhi
— ANI (@ANI) March 12, 2022
"I tender my resignation from Primary Membership of the party with immediate effect," reads the letter
(File pic 1) pic.twitter.com/q4iOjsOEPH
इसे भी पढ़ें: UP चुनाव में दीदी और बहनजी का रिपोर्ट कार्ड: कांग्रेस के 97% और बसपा के 72% उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई
क्या कांग्रेस कर रही है सुसाइड ?
इससे पहले सीएम इब्राहिम ने दावा किया था कि कांग्रेस बर्बाद हो रही है। खुद-ब-खुद सुसाइड कर रही है। कांग्रेस के जीतने का माहौल था, अब उनको मैदान में आने के लिए कहिए। बिना पैसे के कांग्रेस में लोग चल नही सकते हैं। एक जमाना था जब पंडित जी और इंदिरा जी थीं उस वक्त सोशलिस्ट पार्टी थी लेकिन अब लेना बैंक है, देना बैंक नहीं है। सीएम इब्राहिम ने यह तमाम बातें आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर कही थीं।
अन्य न्यूज़