जोधपुर में लाउडस्पीकर पर हुआ बवाल, दो समुदायों में झड़प; जमकर चले ईंट-पत्थर
जोधपुर में झड़प होने के बाद गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
जयपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर के एक इलाके में सोमवार रात दो समुदाय के लोगों के बीच झड़प के बाद तनाव हो पैदा हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया, ‘‘जोधपुर के जालौरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
Rajasthan CM Ashok Gehlot appeals to maintain peace & cooperate in maintaining law & order to those involved in a clash between 2 groups at Jalori Gate, Jodhpur; tweets, "the administration has been instructed to maintain peace and order at all costs." pic.twitter.com/pqGnOBuZ85
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2022
इसे भी पढ़ें: हिज्बुल के तीन आतंकियों के लिए पाक अदालत को अनुरोध पत्र भेजेगी एसआईए
प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।’’ गहलोत ने लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, ‘‘जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।’’ प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विवाद की शुरुआत एक चौक पर धार्मिक झंडे फहराने को लेकर हुई। जोधपुर मुख्यमंत्री गहलोत का गृहनगर भी है।
अन्य न्यूज़