सिक्किम सेक्टर में नाकू ला के पास भारतीय, चीनी सैनिकों के बीच झड़प

पप

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिक अलग हो गए। एक सूत्र ने बताया, “सैनिक निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप परस्पर समझ से ऐसे मामलों को सुलझा लेते हैं। इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है।

नयी दिल्ली। भारत-चीन सीमा से लगने वाले सिक्किम सेक्टर के नाकू ला के पास भारत और चीन के सैनिकों के बीच शनिवार को तीखी झड़प हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कई सैनिकों को मामूली चोट भी आई है।

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 60,000 के पार, मृतकों की संख्या भी दो हजार के करीब

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर बातचीत के बाद सैनिक अलग हो गए। एक सूत्र ने बताया, “सैनिक निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप परस्पर समझ से ऐसे मामलों को सुलझा लेते हैं। इस तरह की घटना काफी समय बाद हुई है।

इसे भी पढ़ें: Lockdown के 46वें दिन बड़ी उपलब्धि, अब प्रतिदिन 95,000 की कोरोना जाँच हो रही है

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़