2027 के चुनाव में बीजेपी का पूरा सफाया हो जाएगा, BJP से अयोध्या सीट छीनकर सांसद बने अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा

Ayodhya
ANI
अभिनय आकाश । Jun 12 2024 4:02PM

फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में एक बड़े उलटफेर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने हाल के चुनाव में मौजूदा भाजपा सांसद लल्लू सिंह को 54,567 मतों के अंतर से हराया। अयोध्या नगरी फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में ही है।

फैजाबाद(अयोध्या) लोकसभा से सपा के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी और पी़डीए की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस देश और प्रदेश में कल्याणकारी सरकार बनाने का प्रयास किया जाएगा, हमारी सरकार बनेगी। जब 2027 के चुनाव होगा तब भाजपा का पूरा सफाया हो जाएगा। हमारी शक्ति बढ़ी है, आज हमारी 37 सीटें हैं लेकिन अगर वोटों में छेड़खानी न हुई होती तो हमें 50-55 सीटें मिलती... अखिलेश यादव के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें: अपने सांसदों की जुबानी जंग पर अखिलेश यादव क्यों चुप?

फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में एक बड़े उलटफेर में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने हाल के चुनाव में मौजूदा भाजपा सांसद लल्लू सिंह को 54,567 मतों के अंतर से हराया। अयोध्या नगरी फैजाबाद संसदीय क्षेत्र में ही है। फैजाबाद लोकसभा से जीते सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग समाजवादी पार्टी ने की है। पार्टी कार्यालय की तरफ से गृह मंत्रालय भारत सरकार को अवधेश प्रसाद की सुरक्षा जेड प्लस श्रेणी की करने की मांग की गई है। 

इसे भी पढ़ें: 2027 के लिए सपा के पीडीए के खिलाफ भाजपा अलर्ट मोड में

फैजाबाद की जीत पर शरद पवार ने कहा कि अयोध्या के लोगों ने हाल के लोकसभा चुनाव में वहां भाजपा के उम्मीदवार को हराकर प्रदर्शित किया है कि मंदिर की राजनीति को कैसे ठीक किया जाए। पवार ने बारामती में व्यापारियों की एक बैठक में इस बात पर प्रकाश डाला कि भाजपा ने पांच साल पहले 300 से अधिक सीट हासिल की थी, लेकिन इस बार उसकी सीट संख्या घटकर 240 रह गई जो बहुमत से काफी कम है। पवार ने कहा कि जब लोगों को एहसास हुआ कि मंदिर के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं तो उन्होंने अलग रुख अपनाने का फैसला किया और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़