जम्मू कश्मीर पुलिस की सीआईके शाखा ने श्रीनगर केन्द्रीय कारागार में मारे छापे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 4 2024 2:54PM
छापेमारी इस वर्ष सितंबर माह में कैदियों के दो समूहों के बीच हुई झड़प के कुछ दिन बाद की जा रही है। प्राधिकारियों ने 2018 में जेल में कैदियों से मोबाइल फोन बरामद किए थे,उसके बाद से जेल के अंदर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है।
श्रीनगर केन्द्रीय कारागार में पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर’ (सीआईके) शाखा ने बुधवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीआईके के अधिकारियों ने शहर के रैनावारी इलाके में स्थित केन्द्रीय कारागार को तड़के घेर लिया और बैरकों की तलाशी शुरू कर दी।
यह छापेमारी इस वर्ष सितंबर माह में कैदियों के दो समूहों के बीच हुई झड़प के कुछ दिन बाद की जा रही है। प्राधिकारियों ने 2018 में जेल में कैदियों से मोबाइल फोन बरामद किए थे,उसके बाद से जेल के अंदर सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़